ब्यूरो रिपोर्ट – शिवम दुबे
दमोह एनएचआई न्यूज़ – दमोह कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कनैया पेट्रोल पंप पर हुई चोरी के आरोपी ग्राम किलाई नाका में रोड के किनारे शहर से फरार होने की तैयारी में हैं। सूचना की तस्तीप हेतु पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार, के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, सी एस पी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई तथा किल्लाई नाका रोड के किनारे स्कूल के पास किल्लाई नाका में 02 व्यक्ति मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा कलुआ पिता मानसिंह बहेरिया, निवासी छतरपुर, दूसरा आरोपी नाबालिक बालक निवासी छतरपुर से पूछताछ की गई जिसमें कनैया पेट्रोल पंप पर हुई 80,000 चोरी की घटना को करना स्वीकार किया। आरोपीयों पर अपराध क्रमांक 972/21 धारा 379 ताहि में चोरी गए 80000 /- में से 60000 /- 2 आरोपी जिसमें नाबालिक से बरामद किया गया।दूसरी घटना – आरोपी युवक कलुआ पिता भान सिंह उम्र 19 वर्ष जिला छतरपुर के ग्राम पठादा ईशानगर निवासी दूसरा नाबालिक बालक पठादा जिला छतरपुर निवासी से कड़ी पूछताछ की गई जिन्होंने साईं मंदिर के सामने किराने की दुकान में चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया है जिसका थाना कोतवाली में धारा 380,457 ताहि कुल मसरुका 20000 रूपए नगद एवं 02 कोलगेट की पेटी दो कपड़े की साबुन कि पेटी एवं एक आंवला तेल की पेटी बरामद की गई। आरोपीयों को पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली सत्येंद्र सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक सविता रजक, सहायक उपनिरीक्षक गर्जन सिंह, प्रधान आरक्षक अल्जार सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र पांडे, प्रधान आरक्षक पंकज , आरक्षक उदयभान आरक्षक गणपत आरक्षक राजेश आरक्षक आनंद आरक्षक अभिषेक आरक्षक कामता आरक्षक प्रकाश पाठक का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES