छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

जांजगीर-चांपा, 30 सितंबर, 2021/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम गोविन्दा में शहीद नंद कुमार पटेल की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया। केन्दीय रिजर्व पुलिस बल में अपनी सेवाएं देते हुए श्री नंद कुमार पटेल शहीद हुए थे।
  डॉ. महंत ने शहीद पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की सेवा करते हुए शहीद होना उनके परिवार, गांव व जिले और देश के लिए गौरव की बात है। डॉ महंत ने कहा कि शहीद के माता-पिता  बड़े सौभाग्यशाली है, जिसने ऐसे वीर पुत्र को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि  नंद कुमार पटेल वीरता और साहस के साथ देश सेवा करते हुए शहीद हुए हैं,  युवाओं को उनके साहस और वीरता से प्रेरणा लेनी चाहिए। 
इस अवसर पर ठाकुर गुलजार सिंह, श्री शाश्वत धरदीवान, श्री रविन्द्र शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

विज्ञापन -
विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES