छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
रायगढ़ - छत्तीसगढ़

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन
प्लांट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
इस ऑक्सीजन प्लांट को 15 अगस्त कर पूरा
कर स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर करना था,
लेकिन 20
- 20 दिन विलंब से तैयार दिन विलंब से हुआ प्लांट, परीक्षण के काम पूरा
बाद होगा हैंडओवर
फिलहाल इस
प्लांट का परीक्षण चल रहा है, जिसके बाद
विभाग को हैंड ओवर किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते
हुए केन्द्र सरकार के निर्देश पर मेडिकल
कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के
निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इसकी
जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई थी।
पीडब्ल्यूडी विभाग को इस कार्य को बीते 15 बनकर तैयार हुआ ऑक्सीजन प्लांट।
अगस्त तक पूरा करना था, लेकिन निर्धारित
समय सीमा के करीब 20 से 25 दिनों प्लांट का परीक्षण चल रहा है। परीक्षण खत्म होने के बाद
निर्माण पूर्ण हो सका। इससे पहले ऑक्सीजन स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर कर
प्लांट के निर्माण को समय पर पूरा करने के दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इससे
लिए बैठक में अधिकारियों को हिदायत भी दी ऑक्सीजन निर्माण को बल मिलेगा और
जा चुकी थी। वहीं अधिकारियों को कलेक्टर अधिक से अधिक मरीजों को ऑक्सीजन की
की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा था। आपूर्ति हो सकेगी। मुख्य बात यह है कि अब
बहरहाल अब ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण ऑक्सीजन के लिए कोई परेशानी आने वाले
कार्य पूरा हो चुका है और वर्तमान में इसका दिनों में नहीं होगी।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES