खरसिया- सोमवार को ग्राम देहजरी के पास जायका ढाबा के करीब ट्रेलर क्रमांक OD 16 E - 2519 को खड़ी कर ड्राइवर, खाना खाने के लिए ढाबा में बैठा था।
इसी दौरान एकाएक ट्रेलर में सार्ट सर्किट हो जाने की वजह से भीषण आग लग गई। आग लगने से ट्रेलर के आगे का हिसा (इंजन मुंडी) पूरा तरह जल गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त ड्राइवर व खलासी केबिन में नहीं थे, नहीं तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। जानकारी मिलने पर खरसिया पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन -
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें