सागर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित और सतर्क कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो पिस्टल, चार जिंदा राउंड, दो चाकू और एक मारुति वैन जप्त की है। timely कार्रवाई के चलते किसी बड़ी वारदात को होने से पहले ही नाकाम कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, 07 दिसंबर 2025 को थाना प्रभारी सिविल लाइन को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में अवैध हथियार लेकर व्यक्ति गिरधारीपुरम तिराहा, आरटीओ रोड, ग्राम पथरिया जाट की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और उनके निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर बताए स्थान पर घेराबंदी की गई।
इसी दौरान मारुति वैन क्रमांक MP 15 A 3204 आती दिखी। पुलिस को देखकर वाहन रोका गया, जिसमें से एक व्यक्ति उतरकर फरार हो गया, जबकि एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया।
तलाशी में आरोपी के पास से 02 पिस्टल, 04 जिंदा राउंड, 02 चाकू बरामद किए गए। वाहन को भी जप्त किया गया।
आरोपी जो कि विधि विरुद्ध बालक है, उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 317/25, धारा 25(1-B)(B) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर
उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर
आरक्षक 1212 विपिन
आरक्षक 1568 कपिल देव
आरक्षक 551 आशीष
आरक्षक 467 अंशुल मिश्रा
थाना सिविल लाइन पुलिस की यह सफल कार्रवाई अवैध हथियारों की तस्करी और संभावित आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

.gif
)
एक टिप्पणी भेजें