बम्होरी। सिद्ध क्षेत्र बढ़गड़ धाम के समीप श्री बढ़गड़ धाम गौ सेवा एवं संरक्षण समिति के सानिध्य में जन सहयोग से संचालित होने वाली गौशाला के निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया गया। धार्मिक वातावरण में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भूमि पूजन का अनुष्ठान महंत श्री श्री 108 श्री गोरेलाल जी कुंज वृंदावन के शिष्य श्री बृजेश दुबे (श्री हरि) एवं श्री मलूक पीठाधीश्वर महंत श्री श्री 108 श्री राजेंद्र दास जी महाराज के शिष्य रघुनाथ दास जी (रोहित नारायण मिश्रा) के कर-कमलों से विधिवत् वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ किया गया।
इस अवसर पर दोनों शिष्यों ने गौ माता की महिमा का वर्णन करते हुए गौ सेवा को मोक्ष का मार्ग बताया। उन्होंने लोगों से गौ संरक्षण और सेवा को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए गौशाला निर्माण हेतु सहयोग का संकल्प लिया। धार्मिक उत्साह, भक्ति और सेवा भाव से ओतप्रोत यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


.gif
)
एक टिप्पणी भेजें