सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में सागर–कानपुर हाईवे पर सोमवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

हादसा बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम रुरावन के पास उस समय हुआ, जब दो बाइकें तेज रफ्तार में आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही छानबीला थाना पुलिस, एसडीओपी प्रदीप वाल्मीकि और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा तैयार कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए बंडा अस्पताल भेजा। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कराया।

बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
प्राथमिक जांच के अनुसार, एक बाइक बंडा से शाहगढ़ की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी बाइक शाहगढ़ से बंडा दिशा में आ रही थी। रुरावन के पास दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
छानबीला पुलिस के मुताबिक, मृतकों में गौरव और आनंद के नाम सामने आए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो मृतक बंडा क्षेत्र के और दो युवक छानबीला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पूरी पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटा रही है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। तेज रफ्तार और रात का समय दुर्घटना की बड़ी वजह मानी जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES