श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकास कुमार शाहवाल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, सट्टा, जुआ एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में केंट थाना पुलिस ने अवैध सट्टा कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई की।
टीम गठित कर मुखबिर से प्राप्त सूचना पर सदर कजलीवन मैदान, मढिया विट्ठल नगर एवं शास्त्री चौक सदर क्षेत्र में दबिश दी गई, जहाँ अलग-अलग स्थानों पर सट्टा बुकिंग करते पाँच आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं—
बाबूलाल अहिरवार, पिता मंगल अहिरवार, उम्र 55 वर्ष, निवासी मुहाल सदर बाजार
नरेन्द्र जाटव, पिता रामलाल जाटव, उम्र 48 वर्ष, निवासी गुरूगोविंद सिंह वार्ड
यधुनंदन घोषी, पिता प्रताप सिंह घोषी, उम्र 49 वर्ष, निवासी गुरूगोविंद सिंह वार्ड
अरविंद लोधी, पिता प्रकाश लोधी, उम्र 34 वर्ष, निवासी गौरीशंकर मंदिर के पास पगारा
गोलू उर्फ राहुल चौकसे, पिता प्यारेलाल चौकसे, उम्र 35 वर्ष, निवासी गुरूगोविंद सिंह वार्ड
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्चियाँ एवं कुल 6,010 रुपये नगद जब्त किए। सभी के विरुद्ध केंट थाना में अलग-अलग पाँच प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी केंट श्री रोहित डोंगरे, उपनिरीक्षक संजय बामनिया, प्रधान आरक्षक नीरज बांगर, प्रधान आरक्षक प्यारेलाल, आरक्षक भानू प्रताप चौधरी, श्रीकांत चौबे, वीरेन्द्र सिंह, अमन, देवेंद्र, रोहित एवं दिनेश तिवारी का विशेष योगदान रहा।

.gif
)
एक टिप्पणी भेजें