सागर।
शिवसेना में बड़े फेरबदल के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने संगठन को मजबूती देने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए मनी सिंह गुरोन को शिवसेना राज्य संगठक प्रमुख की कमान सौंप दी। सोमवार को मकरोनिया स्थित उनके निवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिवसेना उप-राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी, युवा सेना जिला प्रमुख पंकज दूबे और जिला प्रभारी विकास सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करते ही गुरेन ने सागर की कानून-व्यवस्था पर जोरदार हमला बोला।

कानून-व्यवस्था ध्वस्त, अपराधी बेखौफ—गुरोन का बड़ा बयान

गुरोन ने दावा किया कि जिले में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस थानों के आसपास अवैध गतिविधियाँ फल-फूल रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले गौ-रक्षक आशीष दुबे पर फायरिंग हुई, लेकिन हमलावर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
गुरोन ने आरोप लगाया कि, “लोग डर के साए में जी रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।”

इसी मुद्दे पर शिवसेना ने एसपी कार्यालय का घेराव कर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कथित रूप से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। अब शिवसेना ने 11 दिसंबर को सनोधा थाने का घेराव करने की घोषणा की है।
कुछ क्षेत्रों में हालात चिंता जनक—शिवसेना उप-राज्य प्रमुख

उप-राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि कई संवेदनशील इलाकों में तनावपूर्ण परिस्थितियाँ बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि शिवसेना जल्द ही कम हिंदू आबादी वाले क्षेत्रों में “हिंदू जन जागरण अभियान” शुरू करेगी। तिवारी ने दावा किया कि यह अभियान सामाजिक जागरूकता और सुरक्षा को केंद्र में रखकर चलाया जाएगा।

पदभार ग्रहण समारोह में शामिल रहे

राहुल विट्ठल, मयंक रजक, हरि पटेल, अजय बुंदेला, रवि राज, संजय चौधरी, सचिन जैन, आशुतोष तिवारी, सतीश अवस्थी और नमन बैध सहित कई कार्यकर्ता गुरोन को बधाई देने पहुंचे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES