सागर/बीते दिनों चनाटोरिया टोल प्लाजा पर गौ रक्षक आशीष दुबे पर हुए जानलेवा हमले के बाद शिवसेना ने मनी सिंग गुरोन की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा था,इस दौरान शिवसेना राज्य संगठक मनी सिंग गुरोन ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए लचर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे,मनी सिंग गुरोन के शिव सेना में आते ही,शिवसेना में जोश भर गया है,शायद इसी उम्मीद से राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने मनी सिंग को शिवसेना की जिम्मेदारी सौंपी थी,जिस पर मनी सिंग खरे उतरते नजर आ रहे है,आगामी दिनों में मनी सिंग शिवसेना के मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय में शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर शिवसेना की आगामी रूपरेखा पर चर्चा कर सकते है,जो सागर में शिवसेना के लिए बूस्टर का काम करेगा,शिवसेना लंबे समय से पप्पू तिवारी के नेतृत्व में सागर में जनहित के मुद्दों को उठाती रही है,लेकिन अब मनी सिंग के संगठन में जुड़ने से संगठन ज्यादा सक्रिय नजर आएगा,क्योंकि मनी सिंग को को भी जिम्मेदारी मिलती है उसे वो पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाते है,अगले माह मनी सिंग सागर जिले में संगठन विस्तार पर विचार कर रहे है,जिससे जिले में संगठन को और ज्यादा मजबूत किया जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES