छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन

रोशन कुमार सोनी

मो - 7440966073

रायगढ़। राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए गोधन न्याय योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत पशुपालकों से गोबर क्रय किया जा रहा है और उससे वर्मी कम्पोस्ट बनाकर बेचा जा रहा है। अब तक जिले में दस करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत का गोबर खरीदा जा चुका है। हालांकि कम्पोस्ट निर्माण के बाद उसकी शतप्रतिशत बिक्री नहीं हो पा रही है।

गोधन न्याय योजना के तहत कदम दर कदम बदलाव किए जाते रहे हैं। गोबर खरीदी का उद्देश्य था कि पशुपालकों को इसका लाभ मिले। इसके बाद स्व सहायता समूहों को जोड़कर गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने की रणनीति बनाई गई। ऐसी उम्मीद थी कि वर्मी कम्पोस्ट के लिए आसानी से खरीदार मिलेंगे, लेकिन हर जिले में सहकारी समितियों के जरिए किसानों को इसे बेचना अनिवार्य कर दिया गया। इसके बावजूद तैयार कम्पोस्ट खाद की बिक्री पूरी नहीं हो सकी है। इधर जिले में करीब दस करोड़ रुपए का गोबर क्रय किया जा चुका है।सरकार ने गोबर से पहले सिर्फ वर्मी कम्पोस्ट बनाने की अनुमति दी थी जिसे 10 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जाना था। इसके बाद सुपर कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट प्लस और ऑर्गेनिक मेन्योर बेचने का आदेश दिया गया। अब गोबर से बने तीन तरह के खाद बेचे जा रहे हैं। जिले में 355 गौठान हैं। इनमें 4.60 लाख क्विंटल गोबर क्रय किया जा चुका है। इसमें से करीब 8500 क्विं. सुपर कम्पोस्ट का निर्माण किया गया और 3500 क्विं. बेचा जा सका। अभी भी करीब 5000 क्विं. सुपर कम्पोस्ट गौठानों में बचा है। इसी तरह करीब 94 हजार क्विं. वर्मी कम्पोस्ट भी तैयार किया गया, जिसमें से 71 हजार क्विं. बेचा जा चुका है। मतलब अभी भी करीब 24 हजार क्विं. वर्मी कम्पोस्ट बचा है। सुपर कम्पोस्ट प्लस भी 512 क्विं. उत्पादित किया गया है जिसमें से एक क्विं. बेचा जा सका है। अभी भी पूरा सुपर कम्पोस्ट प्लस गौठानों में डंप है।

कोई मापदंड नहीं, गोबर कितना शेष

योजना में सबसे बड़ी परेशानी गोबर खरीदी के बाद इसके उपयोग की है। दरअसल डंप किया हुआ गोबर कितने दिनों तक कम्पोस्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। वर्मी कम्पोस्ट तैयार होने के कितने दिनों तक उपयोग करने लायक होता है। वर्मी कम्पोस्ट को खेतों में उपयोग करने की भी एक टाइमिंग होती है। जिले में सबसे ज्यादा धान की खेती होती है। ऐसे में धान के हिसाब से वर्मी कम्पोस्ट को तैयार करने और बेचने की रणनीति बनानी होगी। साल भर वर्मी कम्पोस्ट बनेगा तो वह खराब हो सकता है।

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES