ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------गरियाबंद। जतमई जंगल में आज एक प्रेमी जोड़ी की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। जानकारी मिलते ही छूरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी जोड़ा नजदीकी गांव करकरा का रहना वाला था। युवक का नाम मिथलेश और युवतीं का नाम दामनी बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक दोनो सप्ताहभर पहले से घर से गायब थे और आज दोनो की लाश जतमई जंगल स्थित वाच टॉवर के नजदीक पेड़ पर लटके होने की जानकारी मिली।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक घटना सप्ताहभर पहले की हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक ओर युवतीं का धड़ पेड़ पर लटका है और बाकी हिस्सा जमीन पर पड़ा है। दोनो लाशें बुरी तरह सड़ चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना पुरानी है।
जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके है। वही छूरा पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मानकर चल रही है। हालांकि ने सभी एंगल से जांच की बात कही है।
एक टिप्पणी भेजें