ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-------------------------------------------- रायगढ़, 23 अक्टूबर। रात में बहनों के साथ सोई एक नाबालिग बाला को न जाने ऐसा क्या सूझा कि उसने जहर सेवन करते हुए अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह दुखद प्रसंग धरमजयगढ़ का है।
विज्ञापन
पुलिस सूत्रों के अनुसार नीचे पारा धरमजयगढ़ निवासी वचन साय धोबी की 17 वर्षीया बेटी कु. दीपिका गुरुवार शाम को बाजार गई और कुछ सामान खरीदकर घर लौटी तो उसकी मां ने पूछा कि कहां गई थी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। रात में अपनी दो बहनों के साथ दीपिका सोई। शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे मां उठी तो देखा कि दीपिका के मुंह तथा नाक से झाग निकल रहा था और वह ले-देकर सांसें ले पा रही थी, लिहाजा मौके की नजाकत को भांप तत्काल उसे सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया।डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में खुलासा किया कि कीटनाशक दवा पीने से दीपिका की ऐसी हालत हुई।
विज्ञापन
तदुपरांत सघन उपचार शुरू हुआ, फिर भी जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत किशोरी की सांसों की लडिय़ां आखिरकार टूटकर बिखर गई। विज्ञापनअस्पताल की तहरीर पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराते हुए अंतिम संस्कार के लिए शव को धोबी परिवार को सौंपकर उनका बयान भी लिया, मगर खुलासा नहीं हुआ कि उसने किन कारणों से खुदकुशी की है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें