छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन

रोशन कुमार सोनी

मो - 7440966073


बिलासपुर ,मरवाही थानाक्षेत्र के पंडरी गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जब मालाडांड ग्राम पंचायत के सस्पेंड सचिव का शव पास के जंगल में जामुन के पेड़ पर लटका मिला । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल खुदखुशी किस कारण किया गया है इसकी वजह सामने नही आई है।तो घटना की सूचना पर जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है ।

दरअसल पूरा मामला मरवाही थानाक्षेत्र के पंडरी गांव का है,जहां पर आज सुबह गांव के लोगो ने पास के जंगल मे एक बाइक को लावारिस हालात में खड़ा देखा,जिसके बाद जंगल में अंदर की ओर जाकर देखा तो वहां एक शख्स का शव जामुन के पेड़ पर लटका मिला । घटना की सूचना पर आसपास के लोग भी मौक़े पर पहुचे । शव की पहचान पंडरी गांव के रहने वाले जनपद पंचायत मरवाही के मालाडांड गांव के पंचायत सचिव गुलाब सिंह तिलगाम के रूप में हुई । मृतक कल दोपहर 2 बजे से घर से निकला था और उसका कहीं पता नही चल रहा था। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मरवाही जनपद पंचायत में 14वे व 15वे वित्त की राशि में अनिमितता के मामले में गुलाब सिंह पर भी कार्यवाही हुई थी । वो सस्पेंड था जिसको लेकर वो तनाव में रहता था । सप्ताह भर पहले CEO मरवाही एवं जिला CEO गौरेला से न्याय की लिखित माँग की थी। स्थानीय नाराज लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रख सिवनी-मरवाही सड़क को जाम कर दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES