छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन

रोशन कुमार सोनी

मो - 7440966073

रायगढ़। अब धान खरीदी का समय आ रहा है किसानों के लिए अब समय-समय पर सरकार के द्वारा नई-नई योजना, नियम निकाले जयेंगे। अभी धान खरीदी 2021-22 के लिए किसानों का नई पंजीयन, रकबा सुधार, व्यक्तिगत सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं जिसकी समय सिमा 31 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है।

2021-22 के धान खरीदी में उन सभी नये किसान जिनका पंजीयन में सुधार या नये सिरे से पंजीयन जैसी प्रक्रिया को शुरू किया है। इसके लिए किसान अपने क्षेत्र के समिति/ सोसाईटी या कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करके नये पंजीयन, पंजीयन में रकबा बढ़ोतरी या कमी, किसान की मृत्यु के बाद वारिसान का नाम और पंजीयन में किसान की व्यक्तिगत विवरण में सुधार हेतु अपना दस्तावेज अधिकारी के पास जमा करके पावती ले सकते है।

पंजीयन के प्रकिया में किसान अपने संबंधित सोसाईटी में जाकर आवेदन प्राप्त कर सकते है। आवेदन प्राप्त करने के बाद किसान अगले दिन उस फार्म को जमा करेंगे जिसके बाद किसान से प्राप्त आवेदनों को कृषि विस्तार अधिकारी एक हफ्ते में सोसाईटी में नवीन पंजीयन और रकबा संसोधन के फार्म को जमा करेंगे।

महत्वपूर्ण बिंदु

  1. पिछले वर्ष 2020-21 में धान बेचने वाले पंजीकृत किसानों को पुनः पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं।
  2. नवीन पंजीयन किसानों के लिए जरूरी दस्तावेज- प्रपत्र 1 के साथ ऋण पुस्तिका की छायाप्रति, खसरा बी-1 की छायाप्रति, आधार कार्ड छायाप्रति, बैंक खाता की छायाप्रति।
  3. रकबा संसोधन किसानों के लिए जरूरी दस्तावेज- प्रपत्र 2 के साथ ऋण पुस्तिका की छायाप्रति, खसरा बी-1 की छायाप्रति।
  4. व्यक्तिगत विवरण सुधार के लिए जरूरी दस्तावेज- प्रपत्र 3 सुधार आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज।
  5. वारिसान पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज- प्रपत्र 4 के साथ ऋण,खसरा बी-1 की छायाप्रति, आधार कार्ड छायाप्रति, बैंक खाता की छायाप्रति, मृत्यु प्रमाण पत्र छायाप्रति, और शपथ पत्र।

विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES