छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन

रोशन कुमार सोनी

मो - 7440966073

रायगढ़,19 अक्टूबर। शहर में जिन तालाबों के चारों ओर बाउंड्री बना ली गई, वे तो सुरक्षित हो गए, लेकिन बाकी में अतिक्रमण अब भी जारी है। भुजबंधान तालाब में अवैध कब्जा कर निर्माण कराए जाने की शिकायत रहवासियों ने की है।

शहर में ऐसे कई तालाब हैं जो राजनैतिक और सामाजिक अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल भुजबंधान तालाब का भी है। वार्ड 2, 14 और 16 की सीमा में आ रहे तालाब पर इन दिनों बेजा कब्जे हो रहे हैं। तालाब किनारे एक बड़े भूभाग पर कब्जा कर निर्माण भी किया जा रहा है। मोहल्लेवासियों ने इसे रोकने का प्रयास किया तो लड़ाई-झगड़े की नौबत आ गई थी। तालाब निस्तारी के काम आता है। इसके सौंदर्यीकरण और संरक्षण की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन कोई इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है। शहर की धरोहर इस तालाब को लेकर जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं हैं। इसी का फायदा उठाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। पूर्व में तालाब का क्षेत्रफल 14 एकड़ का था जो अब बहुत कम हो चुका है। वर्तमान में हो रहे बेजा कब्जे को रोकने की मांग रहवासियों ने की है। उन्होंने अवैध कब्जे को तुरंत हटाने की मांग की है।

बाघ तालाब भी सिमटा

शहर के दो-चार तालाबों को छोड़कर बाकी सभी में अवैध कब्जे होते जा रहे हैं। बाघ तालाब इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इस तालाब के बड़े हिस्से पर मकान बनाए जा चुके हैं। बड़े अतरमुड़ा स्थित मंगल भवन के पास तालाब में भी अतिक्रमण है। ऐसे कई तालाब हैं, जिनका अस्तित्व सिमट गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES