रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073जशपुर, 18 अक्टूबर। मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यों से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम में मेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही ग्रामीणों को रोजगार गांरटी योजना से जोड़ कर उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। मेट अपने ग्राम पंचायत में बखूबी अपने कार्य को निभा रही है जिससे ग्राम के सभी ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है और गांव के मजदूरो को सुविधा भी पहुंचा रही है। गांव में डबरी, कुंआ निर्माण सहित कई कार्यों को ग्रामीणों तक पहुंचा कर उन्हें योजना से लाभ देकर गांव को समृद्ध बनाने में अपरी अहम भूमिका अदा कर रही है। इसी कड़ी में पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम सुरजगढ़ की पुष्पावती चौहान ने अपने ग्राम पंचायत में विकास को बढ़ावा देते हुए न सिर्फ गांव के लोगों को मनरेगा के तहत् रोजागर उपलब्ध कराया बल्कि अपने गांव में विभिन्न योजना से लोगों को लाभ प्रदान करने में उनकी सहायता भी की।
पुष्पावती बताती है कि गांव में अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके पास कोई रोजगार नहीं था। परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ न होने के कारण उन्हें आगे की पढ़ाई भी बीच में रूक गई। पुष्पापवती में अपने आस पास के क्षेत्र में परिवर्तन एवं विकास लाने की इच्छाशक्ति शुरूआत से ही रही थी जिसके पश्चात् गांव के सरपंच ने उन्हें मेट बनने की सलाह दी। जिस पर पुष्पावती ने तत्काल मनरेगा में मेट का काम करना शुरू कर दिया। 02 अक्टूबर 2016 को ग्राम सभा में मेट नियुक्ति की गई। मेट बनने के बाद मे लम्बे समय पंचायत में कार्य करने बाद मुझे रोजी मिलने लगी तथा परिवार की स्थिति ठीक होने लगी तब मैं आगे पढ़ाई भी धीरे-धीरे जारी रखी। जिससे उसकी पारिवारिक स्थिति में भी काफी सुधार आने लगा। उन्होंने बताया कि मेट के रूप में चयन प्रशिक्षण ग्राम सरंपच, सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा प्रदान किया गया जिसे रूची और बढ़ी। इसके बाद योजना में नियोजन के लिये 100 दिन की मजदूरी के लिये तैयार योजना के अनुरूप भुमि सुधार, तालाब निर्माण, कुआं निर्माण, शेड निर्माण कार्य स्वीकृति हुई तथा कमजोर परिवार में 100 दिन रोजगार प्रदान करने में भूमिका अदा की।
एक टिप्पणी भेजें