सारंगढ़ ।। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत उलखर से मल्दा अ तक 14.40 कि.मी. लागत राशि लगभग 11 करोड़ रु. के डामरीकरण रोड़ निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जमीन में कुदाली चलाकर भूमि पूजन किया। मंच में आसीन जनप्रतिनिधियों का ग्राम की जनता ने पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। मंच को जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक जिला पंचायत सभापति वैजयंती लहरें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार एवं सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने संबोधित किया। विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने कहा भूपेश सरकार ने सारंगढ़ जिले की सौगात दी और हर क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं। उक्त सड़क मार्ग की स्थिति खराब थी क्षेत्र की जनता ने लंबे समय से मुझ से मांग किया था और यह रोड की सौगात सारंगढ़ उलखर को मिली है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि विगत 15 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सारंगढ़ की जनता को केवल वायदे किए हैं मतदाताओं को मूर्ख बनाया है उनके 15 साल के कार्यकाल और कांग्रेश की ढाई साल की इस कार्यकाल में क्या अंतर है ? यह मुझे नहीं बताना पड़ेगा। कांग्रेस सरकार युवाओं के लिए युवा क्लब किसानों के लिए किसान न्याय योजना और महिला स्व सहायता समूह के करोड़ों रुपए के लोन को माफ की है। कांग्रेस ने जो कहा वो किया। कॉन्ग्रेस गरीब वर्ग और किसानों की सरकार है। गोल्डी नायक ने कहा कि जिस तरह से भूपेश सरकार ने जिले की सौगात दी है हम सबको कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके उन्हें धन्यवाद देना चाहिए। जिला पंचायत सभापति ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है और भूपेश सरकार ने करके दिखाया है सारंगढ़ विधायक क्षेत्र की जनता की आवाज बंद कर हर क्षेत्र में विकास कर रही है इस अवसर पर अरुण मालाकार अध्यक्ष जिला कांग्रेस, बैजंती नंदू लहरें जनपद जिला पंचायत सदस्य गनपत जांगड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़, सुनीता देवी चंद्रा अध्यक्ष उलखर कोसीर ब्लॉक कांग्रेस, गोल्डी नायक महामंत्री जिला कांग्रेस, गोपाल चंद्रा, डुमरांम चंद्रा, रामनारायण चंद्रा, रामदास खुराना, छोटेलआल चंद्रा, शंकर बरेठा, सतीश श्रीवास युवा चेतन भारद्वाज रविंद सारथी, हेमन्त चंद्रा, चमार सिंह राजपूत, अनिल दास, हरीश चन्द्रा, नन्दू भारती, राकेश रात्रे, यशपाल चंद्रा, देवराज चन्द्रा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एसडीओ उपयंत्री दीपक अग्रवाल रोड के ठेकेदार, मुंसी, समस्त कांग्रेस परिवार एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें