छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

रायगढ़, 6 अक्टूबर2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह आज मेडिकल कालेज संबद्ध जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया तथा सुविधाओं के संबंध में मरीजों से बात की। उन्होंने अस्पताल में मरीजों की उचित देखरेख के साथ साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, डाईट के अनुसार खानपान व दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल भवन के क्षतिग्रस्त हिस्सों का भी अवलोकन किया। उन्होंने मेडिकल कालेज के विभिन्न वार्डों तथा विभागों को नये भवन के साथ एमसीएच अस्पताल तथा महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय में जल्द शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह आज किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय के निरीक्षण में पहुंचे। कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर वहां भर्ती मरीज व उनके परिजनों से चर्चा की। उन्होंने प्रसुति वार्ड का निरीक्षण किया। यहां कुछ बेड पर बेडशीट नहीं होने तथा बेडशीट गंदे होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने इंचार्ज नर्स को तत्काल सारे बेडशीट धुलवाने व वार्ड में बेड के अनुसार प्रतिदिन के लिए बेडशीट स्टॉक में रखवाने के निर्देश अधीक्षक को दिए। साथ ही मरीजों को तकिया भी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने शौचालय की नियमित दिन में तीन से चार दफे साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने ओपीडी काउंटर का निरीक्षण किया और प्रतिदिन आने वाले मरीजों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके पश्चात दवा वितरण काउंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने दवाईयों के स्टॉक तथा वितरण की जानकारी ली। वर्तमान में मौसमी बीमारियों को देखते हुए सभी आवश्यक दवाएं स्टॉक में रखने के निर्देश दिए। जिससे मरीजों को दवाई खरीदने बाहर न जाना पड़े। उन्होंने सहायता केन्द्र द्वारा अस्पताल में मरीजों तथा उनके परिजनों को उपलब्ध करवायी जा रही सुविधा के बारे में भी जानकारी ली।

कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान जिला अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्लांट की कमीशनिंग के साथ मेनीफोल्ड इंस्टालेशन व पाईप लाईन एक्सटेंशन संबंधी कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ.मनोज मिंज सहित मेडिकल कालेज के चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

सोनोग्राफी टेस्ट की बढ़ाये संख्या
-------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां प्रतिदिन किए जाने वाले सोनोग्राफी टेस्ट की जानकारी ली तथा पंजी का अवलोकन किया। डॉक्टरों ने बताया कि अभी औसतन 25 टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रतिदिन होने वाले टेस्ट की संख्या बढ़ाये जिससे मरीजों को लम्बा इंतजार ना करना पड़े।

एनआरसी से डिस्चार्ज बच्चों का करें नियमित फालोअप
---------------------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल में बने पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां के प्रभारी से उन्होंने भर्ती तथा डिस्चार्ज बच्चों के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि केन्द्र के पूरे बेड भरे हुए है। उन्होंने केन्द्र में भर्ती बच्ची के माता से वहां मिलने वाली खानपान की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि दिन में नाश्ता, खाना व दूध मिलाकर 7 बार बच्चे को आहार दिया जाता है। जिसमें 4 बार दूध का आहार तथा एक बार नाश्ता व 2 बार खाने के साथ फल भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां आने के बाद बच्ची को काफी फायदा हुआ है तथा उसका वजन में भी बढ़ गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने पोषण पुनर्वास केन्द्र से डिस्चार्ज होने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि डिस्चार्ज होने के पश्चात हर 15 दिन में बच्चे को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। कलेक्टर श्री सिह ने सभी डिस्चार्ज बच्चों का नियमित फालोअप करने तथा उनके स्वास्थ्य की प्रोग्रेस मॉनिटर करने के निर्देश दिए।
           मेनू के अनुसार ही मरीजों को मिले आहार
---------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी देखा। उन्होंने मरीजों से खाने की क्वालिटी के बारे में फीडबैक लिया, साथ ही डाईटिशियन से रोजाना मरीजों को दिए जाने वाले आहार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को मेनू के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण खाना उपलब्ध करवाने का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि खाना प्रदान करने वाले कांटे्रक्टर द्वारा यदि सही खाना नहंी दिया जाता तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने किचन में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने तथा वहां फ्रिज की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए।

प्लानिंग बनाकर विभागों को करें जल्द शिफ्ट
------------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिकल कालेज प्रबंधन को योजना तैयार कर अस्पताल के विभिन्न विभागों को मेडिकल कालेज अस्पताल के नये भवन के साथ एमसीएच अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नेत्र रोग विभाग को महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। जिससे मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा सके। साथ ही स्वीकृत किए गए 20 लाख रुपए से विभिन्न विभागों के लिए आवश्यक दवाईयां व संसाधन की व्यवस्था भी जल्द करने के निर्देश दिए।

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES