ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
--------------------------------------------रायगढ़, 23 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को सभी कलेक्टरों के कामकाज की समीक्षा की। समीक्षा में रायगढ़ जिला टॉप पर रहा है। नजूल जमीनों की नीलामी, व्यवस्थापन और भूमि स्वामी हक देने के बदले प्राप्त राजस्व प्रदेश में सबसे अधिक रायगढ़ में है। अन्य योजनाओं में भी रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने वाहवाही बटोरी।
विज्ञापन
सीएम ने बैठक में सबसे पहले नजूल जमीनों के लिए दिए गए टारगेट की समीक्षा की। प्रदेश में तीनों स्कीम में 158 करोड़ का राजस्व मिला है, जिसमें से 41 करोड़ अकेले रायगढ़ से मिले हैं। दूसरे किसी भी जिले ने एक एकड़ से बड़ी जमीन की नीलामी नहीं की है। रायगढ़ जिले को मिले 90 करोड़ के टारगेट में से 70 प्रश हासिल किया जा चुका है। हालांकि बड़े भूखंडों पर आवंटन की प्रक्रिया राजस्व विभाग रायपुर में अटकी हुई है। सीएम ने इन रुके हुए मामलों को जल्द आगे बढ़ाने का आदेश दिया।इसी तरह गोधन न्याय योजना में भी रायगढ़ दूसरे स्थान पर है। गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट के रूप में बिक्री करने में रायगढ़ के प्रदर्शन को बेहतरीन माना गया। सीएम ने भी रायगढ़ जिले के काम की तारीफ की है।विज्ञापन
राजीव गांधी किसान न्याय योजना और एनजीजीबी में भी रायगढ़ का काम टॉप 5 में रहा है। धान के निराकरण के मामले में भी रायगढ़ जिला सबसे आगे रहा है। कई जिलों में 19-20 के धान का निराकरण नहीं हो सका है, लेकिन रायगढ़ में इसका शतप्रतिशत उठाव व मिलिंग करवा ली गई। बारदाना जमा मामले में भी रायगढ़ टॉप पर रहा है। जल जीवन मिशन में टॉप, लोक सेवा केंद्रों में जीरो लंबित मामले, सुपोषण अभियान में दूसरे स्थान पर रायगढ़ रहा।
विज्ञापन
आगे भी रायगढ़ की गति न रुके
तमाम सरकारी योजनाओं में रायगढ़ कलेक्टर भीमसिंह की कार्यशैली की तारीफ हुई है। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को बहुत अच्छी तरह से लागू किया गया है। रायगढ़ जिले में अब केवल संसाधनों का विकास ही ऐसा क्षेत्र है, जिसमें गति तेज करनी होगी। वन अधिकार पट्टा वितरण मामले में भी रायगढ़ का काम बेहतर पाया गया है।
क्या कहते हैं कलेक्टर
सीएम ने बैठक में रायगढ़ जिले के कामकाज की प्रशंसा की। इसमें जिले के सभी विभागों की मेहनत शामिल है – भीम सिंह, कलेक्टर
एक टिप्पणी भेजें