ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 21 नवम्बर2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सारंगढ़ नगर पालिका को बड़ी सौगात दी। उन्होंने सारंगढ़ नगर पालिका अंतर्गत 9 करोड़ 26 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन किया गया। नगरीय निकाय मंत्री डॉ.शिव डहरिया, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लगातार तीसरी बार सबसे स्वच्छ राज्य का पुरुस्कार मिला है। गत दिवस स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर वितरित किये गए 239 पुरुस्कारों में 67 पुरुस्कार छत्तीसगढ़ से संबंधित हैं। यह बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए उन्होंने इन नगरीय निकायों के निवासियों, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय स्वच्छता दीदियों को जाता है। जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। उन्होंने निर्माण कार्यों के भूमिपूजन पर सारंगढ़ वासियों को बधाई दी और कहा कि सरकार नगरीय निकायों के विकास और यहां निवासरत लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैय्या कराने लगातार कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम में सारंगढ़ जनपद कार्यालय परिसर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, श्री अरुण मालाकार, श्री गणपत जांगड़े, श्री सूरज तिवारी, श्री गोल्डी नायक, श्रीमती मंजुलता आनंद, श्री पवन अग्रवाल, श्री प्रमोद मिश्रा, श्री अजय बंजारे, श्रीमती सरिता गोपाल, श्री धीरज बहिदार, श्री शुभम बाजपेई, श्री रामनाथ सिदार, श्री महेन्द्र गुप्ता, श्री महेन्द्र थवाईत, श्री राजकमल अग्रवाल, श्री अविनाश पूरी गोस्वामी, श्री विनोद भारद्वाज व सीएमओ सारंगढ़ श्री संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सारंगढ़ नगर पालिका परिषद अंतर्गत 9 करोड़ 26 लाख के 81 कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन किया। इनमें प्रमुख रूप से शहर में विभिन्न सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य, पेयजल आपूर्ति के लिए बोर खनन और पाइप लाइन विस्तार, सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य, पोल विस्तार, शहर के सौंदर्यीकरण से जुड़े विभिन्न कार्य शामिल है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES