छत्तीसगढ़
-------------------–--------------------------अम्बिकापुर /आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को अम्बिकापुर स्थित कन्या शिक्षा परिसर में एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 21 विद्यालय के करीब 350 विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने भाषण, चित्रकला, पोस्टर डिजाइनिंग, प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस में रूप में मनाया गया। प्रतियोगिता में सूरजपुर, जशपुर और सरगुजा जिले के प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को भविष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जे आर नागवंशी, अनुसंधान अधिकारी श्री डीपी नागेश सहित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें