ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-------------------------------------------------------खरसिया - माँ वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण उल्दा खरसिया में आज 20 नवम्बर शनिवार को मरार पटेल समाज जिला रायगढ़ के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट शिक्षकों तथा समाज के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में मरार पटेल समाज के पदाधिकारी एवं समाज के लोग तथा अन्य समाज के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मरार पटेल समाज जिला रायगढ़ के द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में खरसिया विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए साथ ही शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल में मुख्य के रूप में उपस्थित हुए। मरार पटेल समाज के द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का करमा नृत्य तथा गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया‌।

सर्वप्रथम शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल का आगमन हुआ जहां मरार पटेल समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कुछ छण बाद प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल का आगमन हुआ जिसमें मरार पटेल समाज के द्वारा तथा शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल के द्वारा उमेश पटेल का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं रामकुमार पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधि मां वैष्णो देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की।
मरार पटेल समाज के इस कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा था। कार्यक्रम में मंत्री उमेश पटेल ने मां शाकंभरी की पूजा अर्चना कर मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थान ग्रहण किए साथ ही रामकुमार पटेल भी उपस्थित रहें। वहीं मरार पटेल समाज के पदाधिकारियों की जबरदस्त उपस्थिति दिखी। मंत्री उमेश पटेल, रामकुमार पटेल का मंच में भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री उमेश पटेल ने मरार पटेल समाज के लिए 20 लाख रूपए का सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। मरार पटेल समाज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी समेत समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES