छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
रायपुर। खमतराई इलाके में एक्टिवा चोरी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत खमतराई थाने में की गई है. दुकानदार ने पुलिस को बताया कि वे अपनी होण्डा एक्टीवा से आलू प्याज खरीदने भनपुरी गया था. इस दौरान एक्टिवा को दुकान के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया. जब बाहर आकर देखा तो एक्टीवा खड़ी किये जगह में नही था आस पास पता तलाश किया पता नही चला कि कोई अज्ञात चोर कर ले गया है।
दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत केस दर्ज किया है.
एक टिप्पणी भेजें