//  बाजना से नीरज चौबे की रिपोर्ट//

बक्सवाहा ब्लॉक बडामलहरा। मकर संक्रांति पर्व पर सिद्धक्षेत्र भीमकुंड मैदान में मेला नहीं लगेगा। इसके ही क्षेत्र के अन्य स्थानों, नदियों व मंदिरों के समीप मेले नहीं लगेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने आम लोगों की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया है।
   बकस्वाहा वि.खं. स्थित सिद्धक्षेत्र एवं प्राकृतिक स्थल भीमकुंड में मकर संक्रांति पर्व पर इस बार भी मेला नहीं लगेगा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी प्रशासन ने मेला लगाने की अनुमति जारी नहीं की है। कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है। लगातार नए मामले मिल रहे हैं। ऐसे में मेला न लगाने का निर्णय उचित है। महामारी की तीव्रता को देखते हुए शासन-प्रशासन स्तर से प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रहा है और भीड़ वाले किसी भी आयोजन से लोगों को दूर रहने अपील की जा रही है। सीईओ हर्ष खरे ने बताया कि, मकर संक्रांति पर्व पर भीमकुंड में मेला की प्रशासनिक अनुमति नहीं है और प्राकृतिक कुंड में स्नान करनें पर भी मनाही है। स्नान के लिए होज, हैंडपम्प व नलकूप पर नहानें की व्यवस्था की गई है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहेगा। 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES