छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

 रायपुर एमडी श्री अभिजीत सिंह ने रायपुर स्मार्ट सिटी लि. की कार्य योजनाओं का किया निरीक्षण

  प्रबंध संचालक श्री अभिजीत सिंह ने आज रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा संचालित कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया। अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री चंद्रकांत वर्मा भी इस दौरान साथ थे। एमडी श्री सिंह ने कहा है कि कार्य योजनाओं का पूरा लाभ आम लोगों को  मिले इसके लिए पूर्ण समन्वय के साथ निर्मित अधोसंरचना का समुचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी लि. की प्रस्तावित कार्य योजनाओं की मैदानी स्थिति का निरीक्षण कर प्रगति की विस्तार से जानकारी भी ली। 
         रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के तकनीकी टीम की उपस्थिति में एमडी श्री सिंह ने आज महालक्ष्मी मार्केट के समीप बने पिंक केयर, बीपी पुजारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मल्टीलेवल पार्किंग, स्मार्ट सिटी कोतवाली, स्व. नंदकुमार पटेल चौक, शास्त्री बाजार एवं बूढ़ा तालाब फेस-2 कार्य का निरीक्षण किया।
           उन्होंने महिलाओं को प्रसाधन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पिंक केयर में चल रहे अंतिम चरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया, बीपी पुजारी स्कूल में उन्होंने निर्माण कार्य को आकर्षक एवं भव्य बताते हुए भवन के रखरखाव की व्यवस्था का जायजा लिया।निर्माण के अंतिम चरण में चल रहे पटेल चौक के कार्य को समयावधि में पूर्ण करने भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है। बूढ़ातालाब कायाकल्प योजनांतर्गत संचालित द्वितीय चरण एवं शास्त्री बाजार में संचालित निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उन्होंने योजना संबंधी पूरीजानकारी ली। निरीक्षण भ्रमण के दौरान उन्होंने ने कलेक्टोरेट के समीप बने मल्टीलेवल पार्किंग, सिटी कोतवाली के समीप निर्माणाधीन स्मार्ट सड़क का भी अवलोकन कर दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मैनेजर सिविल श्री राकेश गुप्ता, एस.पी. साहू, मैनेजर इलेक्ट्रिकल श्री कमलेश वर्मा, डिप्टी मैनेजर श्री राजेश राठौर, श्री अमित मिश्रा, असिस्टेंट मैंनेजर श्रीमती अर्जिता दीवान, श्री अंकुर अग्रवाल, श्री योगेन्द्र साहू उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES