छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

कोण्डागांव, 13 जनवरी 2021/गुरूवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा निर्माणाधीन सेन्ट्रल लाइब्रेरी के कार्यो का मुआयना किया। इस दौरान कलेक्टर ने सर्वप्रथम गुण्डाधुर कॉलेज परिसर में बनाये जा रहे सेन्ट्रल लाइब्रेरी के निर्माण कार्यो को देखा।
जिसपर कलेक्टर ने भवन निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर विद्यार्थियों के लिए खोले जाने हेतु निर्देषित किया। इसके पश्चात वे शिल्पनगरी पंहुचे जहां शिल्पनगरी को व्यवस्थित कर लोगो के घूमने हेतु पथ, कार्यशाला, आये पर्यटकों के स्वल्पाहार हेतु रेस्टोरेंट, शिल्पकृतियों के विक्रय हेतु दुकाने विकसित की जा रही है। शिल्पनगरी को आकर्षक बनाने हेतु शिल्पनगरी का विकास जोनो के रूप में किया जायेगा। जहां हर जोन में अलग-अलग शिल्प गतिविधियां संचालित की जायेंगी। इसके अतिरिक्त यहां शिल्पियों के प्रषिक्षण हेतु भवनों का भी निर्माण किया जा रहा है। यहां बांस शिल्प, तुमा शिल्प, रॉट आयरन शिल्प, बेलमेटल शिल्प तथा टेराकोटा शिल्प हेतु व्यवस्थायें की गई है जिसमें लाइव शो हेतु स्टेज एवं दर्शकदीर्घा भी बनाई जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर ने दुकानों हेतु स्थल चयन के लिए अधिकारियों को निर्देषित किया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता अरूण शर्मा, नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार, एसडीओ सचिन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES