छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

रायपुर  - छत्तीसगढ राज्य खाद्य आयोग की वेबसाइट  लिंक 

 https://khadya.cg.nic.in/citizen/FrmNewComplain.aspx 

का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित खाद्य और पोषण सुरक्षा से जुड़ी 5 योजनाओं की शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी तरीके से निराकरण हो सकेगा। इन योजनाओं के हितग्राही आवश्यकता होने पर सीधे वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें राज्य खाद्य आयोग के कार्यालय या इससे संबंधित कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। इस मौके पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, आयोग के अध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह बाबरा,खाद्य सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने भी संबोधित किया। सदस्य सचिव राजीव जायसवाल ने बताया कि अब तक 634 शिकायतें दर्ज की गई थी, जिनमें से 560 निराकृत कर दी गई है। लोग खाद्य और पोषण सुरक्षा योजनाओं के हितग्राही इस वेबसाइट पर अपने सुझाव भी दर्ज करा सकते हैं। खाद्य आयोग की निगरानी के अधीन योजनाओं के हितग्राहियों को पात्रतानुसार नियमित रूप से निर्धारित गुणवत्ता की राशन सामग्री प्राप्त न होने की दशा में शिकायत कर सकेंगे। राज्य खाद्य आयोग की वेबसाइट, खाद्य विभाग के कालसेंटर नम्बर 1967, 1800-233-3663 अथवा राज्य खाद्य आयोग के नंबर 0771-2972924 में सीधे शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES