छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र में निगमकर्मी की एक्टीवा चोरी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि टिकरापारा वर्क शॉप से ड्यूटी के बाद होण्डा एक्टीवा से घर जाते समय होटल पर नास्ता करने रूका। वही होण्डा एक्टीवा को होटल के बाहर खड़ी कर नास्ता करने के लिए होटल अंदर चला गया. जब बाहर आया तो देखा जहां पर एक्टीवा खड़ी किया था उस जगह पर नही था आसपास पता तलाश करता रहा पता नही चला। तब बाइक चोरी का अहसास हुआ. निगमकर्मी की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.


Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES