छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी


रायपुर- पदोन्नति में आरक्षण नहीं दिए जाने से नाराज  बसपाइयों ने महामहिम राज्यपाल के नाम राजधानी रायपुर में सौंपा ज्ञापन ।।आरक्षण विहीन पदोंत्ति को तत्काल रोक लगाने की मांग की l
*हाईकोर्ट बिलासपुर के निर्णय आने तक इंताजर करने ,आरक्षण एम्प्लीमेंटिसन एक्ट बनाकर sc 16%, st 32%,obc 27% एवं sc, st के साथ obc को भी पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने कि मांग उठाई*।।

बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के द्वारा आज दिनाँक 28/01/2022को पूरे छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों से जिलो से सैकड़ो कि संख्या में आये कार्यकर्तओं ने अम्बेडकर चौक रायपुर से राजभवन  तक पैदल मार्च करते हुए राज्यपाल व मुख्यमंत्री  को ज्ञापन सौंपा ।।
 प्रदेश मे शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों मे अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों को पदोन्नति में आरक्षण दिए बगैर चल रहे पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल रोक लगाई जाए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब तक 40000 पदों पर पदोन्नति किया गया लेकिन बगैर आरक्षण के पदोन्नत होने से लगभग 18000 अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों अपने मूलभूत अधिकार से वंचित  हो जाएंगे ,बगैर आरक्षण की पदोन्नति पर तत्काल रोक लगाई जाए
तथा इनके हितों की रक्षा के लिए सरकार अपने अधिकार का उपयोग करते हुए पदोन्नति में आरक्षण प्रावधान हेतु एक्ट बनाया जाए और पदोन्नति में आरक्षण को बहाल करें तथा विभिन्न विभागों में बैकलॉक पदों को जल्द से जल्द भरा जाए ।
अगर केंद्र व राज्य सरकार इस पर उचित कदम नहीं उठाती एससी एसटी के हितों की रक्षा के लिए बहुजन समाज पार्टी सड़कों पर उतर के उग्र आंदोलन करेगी जिसके जिम्मेदारी सरकार की होगीl
  ज्ञात हो कि कल दिनाँक 27-01-2022 को प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया है ।।
ज्ञापन सौंपने वालो प्रमुख रूप से बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी एन पी अहिरवार जी,प्रदेश प्रभारी दाऊराम रत्नाकर, प्रदेश प्रभारी दुजराम बौद्ध जी,प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश बाजपेयी जी,प्रदेश प्रभारी राधेश्याम सुर्यवंशी जी,प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम जी,प्रदेश सचिव रामेश्वर खरे जी, प्रदेश महासचिव व केंद्रीय प्रतिनिधि श्याम टण्डन, प्रदेश महासचिव लता गेडाम,रवि मिलन जी,रमेश जाटवर जी,प्रवीण मल्होत्रा जिला अध्यक्ष रायगढ़ ,संतोष मार्कण्डे जिला अध्यक्ष रायपुर,रोहित डहरिया  जिला अध्यक्ष जांजगीर चाम्पा, रामेश्वर खटकर बसपा नेता,संतोष भारद्वाज नोबिल नवरंग, आशीष रात्रे जिला अध्यक्ष धमतरी बसपा, जिला सचिव रायगढ़ कन्हैयालाल जांगड़े, सारंगढ़ विधानसभा प्रभारी नारायण रत्नाकर, मुलचंद लहरे, नरेन्द्र चौरगे, कमलराज अम्बेडकर, रामदास कुर्रे, रामदास साहू, गिरधर सिदार व बसपा के अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES