छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही(21जनवरी2022)। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में पंचायत, शिक्षा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली है। बैठक में कलेक्टर ने पंचायत विभाग के विभिन्न शाखाओं के अब तक किए गए कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी शाखावार ली। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, मनरेगा, सोशल आडिट, लोक सेवा गारंटी सहित सभी शाखाओं के प्रभारी से विस्तार से जानकारी ली तथा जनहित में जमीनी स्तर पर दुरूस्ती से कार्य करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने किताब वितरण, साइकिल वितरण, स्कूलों में स्पोर्टस की उपलब्ध सुविधा, स्काउट गाईड, एनएसएस, एनसीसी, स्कूलों में बिजली, पंखे, बांउड्रीवाल, शौचालय निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति इत्यादि अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी ली है। इसी प्रकार उन्होने जिले में संचालित जल जीवन मिशन के कार्यो की विस्तार से जानकारी लेते हुए मिशन के कार्यों मे प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल गुणवत्ता से संबंधित टेस्टिंग कार्य, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्य तथा फील्ड में चल रहे योजनाओं के निर्माण कार्यो को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होने जिला जल प्रयोगशाला के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए है। बैठक मे परियोजना निदेशक आर.के. खूटे, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन अभियंता श्री उरांव सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES