छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
कवर्धा। कवर्धा पुलिस को आंध्र प्रदेश के ज्वेलरी शॉप में करोड़ों रुपए के आभूषणों की चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में सफलता मिली है। 6 किलो 400 ग्राम सोना ( सवा 3 करोड़) जब्त किया गया है। आदतन चोर लोकेश श्रीवास कवर्धा का निवासी है, जिसने आंध्र प्रदेश के रवि ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल ने बताया कि पकड़ा गया चोर कवर्धा का रहने वाला है जो आदतन चोर है और इससे पहले भी दर्जनभर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आदतन चोर होने के कारण जिले की पुलिस लगातार इस चोर के ऊपर नजर बनाई हुई थी। आरोपी अभी कुछ दिन पहले तक शहर से गायब था और 1 दिन पहले शहर लौटा था। शक के आधार पर पुलिस ने इनके घर की तलाशी ली तब इनके घर में एक बैग में इतना सारा एक साथ सोने के आभूषण देखकर पुलिस खुद दंग रह गई।
एक टिप्पणी भेजें