सागर
जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सागर पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में थाना गोपालगंज पुलिस ने एक साहसिक व त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएमसी अस्पताल परिसर जैसे संवेदनशील स्थान पर हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बड़ी घटना को टाल दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में दिनांक 22 जनवरी 2026 को थाना गोपालगंज में पदस्थ अधिकारी कस्बा क्षेत्र में अपराध विवेचना के दौरान भ्रमण पर थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि बीएमसी अस्पताल परिसर के अंदर एक व्यक्ति धारदार छुरा लेकर संदिग्ध रूप से घूम रहा है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गोपालगंज  घनश्याम शर्मा द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक जय सिंह, चीता मोबाइल के आरक्षक नेकराम एवं चालक देवेंद्र पाण्डे को साथ लेकर बीएमसी अस्पताल के ओपीडी गेट के पास पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गजेन्द्र लोधी पिता रत्तू लोधी, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम हिनोता सहाबन, थाना बंडा, जिला सागर बताया। आरोपी की मौखिक सहमति से विधिवत जामा तलाशी लेने पर उसके जैकेट की दाहिनी जेब से लोहे जैसी धातु का एक बटनदार धारदार चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी से चाकू रखने संबंधी वैध लाइसेंस मांगा गया, जिसे वह प्रस्तुत नहीं कर सका। उपस्थित गवाहों के समक्ष दिनांक 22.01.2026 को समय 11:30 बजे उक्त धारदार चाकू (अनुमानित कीमत ₹200) को विधिवत जप्त कर सीलबंद किया गया। इसके पश्चात आरोपी को समय 11:40 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी के कारण से अवगत कराया गया।
गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के भाई भरत लोधी को पृथक से दी गई। मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस का सख्त संदेश
सागर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अस्पताल, स्कूल, सार्वजनिक एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES