सीहोरा में मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, रोमांचक मुकाबलों से गूंजे मैदान सागर दिनांक 20 जनवरी 2026: “क्रिकेट में सिर्फ़ जीत ही खिलाड़ी को महान नहीं बनाती, बल्कि हार भी उतनी ही बड़ी शिक्षक होती है। जीत आत्मविश्वास देती है, तो हार खिलाड़ी को अपनी कमज़ोरियों से सीखने का अवसर देती है। जीत और हार—दोनों अनुभव मिलकर खिलाड़ी के चरित्र, अनुशासन और मानसिक मजबूती को गढ़ते हैं, और यही उसे साधारण से महान खिलाड़ी बनाता है" यह बात युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत ने युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में आयोजित मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के सीहोरा में भव्य एवं उत्साहपूर्ण शुभारंभ के अवसर पर कही। इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और ग्रामीण अंचलों से आए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत, मंत्री प्रतिनिधि बहादुर सिंह राजपूत, उदय लोधी, लोकमन लोधी, रवि मंगोलिया, कन्नू भैया सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। शुभारंभ मैच सीहोरा वॉरियर्स एवं माही 11 मर्दानपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीहोरा वॉरियर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए माही 11 की टीम 38 रन पर 7 विकेट खोकर ऑलआउट हो गई और यह मुकाबला सीहोरा वॉरियर्स ने अपने नाम किया। *तीन मंडलों में रोमांचक मुकाबले* *जैसीनगर मंडल के परिणाम:* पहले मैच में चांदौनी ने साजी को 42 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4.1 ओवर में हराया। प्रधान सिंह को 3 रन देकर 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में यंग स्टार बासा ने महाकाल की दीवानी पड़रई को 10 गेंदों में हराया। रंजीत को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच मिला। तीसरे मैच में विशनपुर ने चौका क्रिकेट क्लब को 2 ओवर में हराया। गोलू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चौथे मैच में मां ज्वाला क्रिकेट क्लब ने सिंगारचोरी क्रिकेट क्लब को 1 रन से हराया। *राहतगढ़ मंडल के परिणाम:* महाकाल क्रिकेट क्लब बनाम रेसिंग स्टार – रेसिंग स्टार ने जीत दर्ज की। उमरिया सेमरा बनाम पावर हीटर – उमरिया सेमरा ने 1 रन से मैच जीता। बम्होरी सीसी बनाम विनायककी क्रिकेट क्लब – विनायककी ने मुकाबला अपने नाम किया। छोटी शिकारपुर बनाम दरकोली – छोटी शिकारपुर विजयी रही। *बिलहरा मंडल के परिणाम:* सियावर 11, धुरंधर 11, श्रीराम 11 एवं शंकर चौराहा क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। *पांचवें चरण की तैयारी शुरू* मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के पांचवें चरण को लेकर मंगलवार को नगर परिषद सुरखी में युवा शक्ति संगठन के साथियों की बैठक संपन्न हुई। यह चरण 22 जनवरी को सुरखी के चक्र मैदान में प्रारंभ होगा। बैठक में जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत, मंत्री प्रतिनिधि पुष्पेंद्र प्रताप सिंह राजपूत, सत्येंद्र ठाकुर, रोशन गौतम, रवि सोनी, दिनेश मिश्रा, संदीप सिंह, अवध मिश्रा, बदन सिंह, बारिश खान, आकाश पटेल, अमन सिंह, श्रीकांत दुबे, अंशुल दुबे, अनु वासुदेव, गुड्डू लोधी, पुष्पेंद्र दुबे, श्रेयांश जैन, राकेश पाल, असलम खान, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद पांडे, मोहित राजकुमार, राजेंद्र, आदित्य सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्रिकेट महाकुंभ में भाग ले रहे खिलाड़ियों को विशेष उपहार देने की घोषणा कर खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ाया। इस दौरान सुरेंद्र लोधी, गुड्डू राय, देवेंद्र ठाकुर, बसंत यादव, रविंद्र ठाकुर, गब्बर, राघवेंद्र, आशीष, आकाश, गोलू, अजय,भोले, बलराम,अरूण, निशिकांत, अरविंद, कर्मेंद्र, बड़े राजा, अनिल श्रीवास्तव, योगेश, प्रताप, अजय, विश्वजीत, सानू, गौरव गर्ग, अंकितचौबे, बृजेश, मनीष, बल्लू, राज, सुरेंद्र रघुवंशी, नरेंद्र, राजेंद्र, विपिन, आनंद, अमित, वैभव, आयुष, रामकुमार, डब्बू आठिया, आकाश, अनूप, मुनिराज, गजबान, मोहित, निरंजन, छोटू, यशपाल, दिवस सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES