छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी


समन्वित कृषि प्रणाली अपनाकर लाभांवित हो रहे हैं किसान
रामप्रसाद वेको की सफलता से किसानों को मिल रही प्रेरणा

दंतेवाड़ा, 24 फरवरी 2022। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने गुरूवार को विकासखण्ड गीदम अंतर्गत ग्राम बड़े कारली में स्थित स्व. श्री चमरू समन्वित कृषि प्रणाली फार्म हाउस का निरीक्षण किया। श्री सोनी ने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अंतर्गत सतत आजिविका उपार्जन हेतु किए जा रहे मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण कार्य का निरीक्षण करते हुए मशरूम उत्पादन की बारिकीयों को समझा। साथ ही हितग्राही श्री रामप्रसाद वेको जिसने समन्वित कृषि प्रणाली से अपने बाड़ी में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण जैसे बैंगन, अमरूद, आम, पपीता, मुनगा, नारियल, शिमला मिर्च, आदि का उत्पादन का अवलोकन करते हुए जानकारी ली और इस कार्य से प्राप्त आय के बारे में पूछा। साथ ही बायोफ्लाक्स प्रणाली से मछली पालन की प्रक्रिया को समझा। किसान हितग्राहियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें विभिन्न प्रकार के उत्पाद टोरा तेल, भेंडा टोपा, केउ कंद, केरा कोचई, अदरक, आलू, सुरंग कांदा, हल्दी, रखिया, तुमा इत्यादि को प्रदर्शित किया गया था। विकास द्वार से नदी पार के पंचायत पाहुरनार में किए गए पौधा रोपण के प्रदर्शित मॉडल का अवलोकन किया। साथ ही कृषि उपकरण यंत्र का अवलोकन किया। इस किसान संगोष्टि में कापी संख्या में सभी विकासखण्ड से कृषकगण शामिल हुए।  
श्री सोनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के किसानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य किए है। उन्होंने श्री रामप्रसाद वेको के खेत में भ्रमण कर संतोष जताया और कहा कि ऐसे ही किसान अन्य किसानों के लिए प्रेरणा श्रोत बन रहे है। उन्होंने सभी किसानों को बिजनेस प्लान बनाने की समझाईश दी जिससे कृषि क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते है। उन्होंने बताया कि शासन, प्रशासन द्वारा मैदानी स्तर पर बेहतर कार्य किए जा रहे है, जिसका लाभ लोगो को मिल रहा है। 
श्री सोनी ने किसानों को फसल परिर्वतन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वृक्षा रोपण से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए रागी, कोदो, कुटकी का समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है इसकी जानकारी दी। साथ ही कहा कि दलहन, तिलहन के रकबे में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों को आवश्यक संसाधन उपकरण, सिचाई सुविधा इत्यादि उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने किसानों को पूना माड़ाकाल सेल के बारे में भी अवगत कराया। किसान संगोष्टि के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने किसानों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। रामप्रसाद वेको ने बताया कि मशरूम उत्पादन से 6 से 7 हजार रूपये की आमदनी हो चुकी है। 31 हजार रूपये का अमरूद का विक्रय किया गया है। साथ ही पपीता से 6 हजार, मुर्गी फार्म  से 2 लाख तक की आमदनी हुई है। किसान संगोष्टि में आये पाहुरनार के हितग्राहियों ने अपना अनुभव साझा किया कि कैसे नदी पार शासन की योजनाएं पहुंच रही है। सिचाई की सुविधा मिल रही है। कटेकल्याण के हितग्राही ने बताया कि पहले काम के लिए लोग अन्य स्थान मे पलायन कर जाते थे परन्तु अब शासन द्वारा दी जा रही संसाधनों जैसे कृषि के लिए यंत्र आदि से घर पर ही रहकर कार्य कर अपना जीवनयापन कर रहे है। कासोली एवं गुमड़ा के हितग्राहियों ने बताया कि कैसे वे कृषि फसलो के साथ उद्यानिकी फसलों का भी उत्पादन कर रहे है। इस अवसर पर एसडीएम श्री अबिनाश मिश्रा, कृषि विज्ञान केन्द्र वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नारायण साहू, एग्रीकल्चर डीडीए श्री नेताम सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं कृषकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES