जिला ब्यूरो हृदेश कुमार

अनुराग ने पद संभाला तो आंदोलन के आसार



न्यूज़ छतरपुर. व्यापक विरोध के बाद हटाए गए थे डीएफओ
छतरपुर । छतरपुर वन मंडल की विभिन्न रेंजों के अधिकारी और कर्मचारी जल्द ही पुनः सामूहिक हड़ताल पर जा सकते हैं वन विभाग में यह चर्चा जोरों पर है कि पिछले दिनों छतरपुर से हटाए गए अनुराग कुमार कल 21 फरवरी को पुनः डीएफओ का पदभार ग्रहण करने वाले हैं यदि ऐसा हुआ तो छतरपुर वन मंडल के तमाम अधिकारी और कर्मचारी पुनः आंदोलन का रुख अख्तियार कर सकते हैं हालांकि दक्षिण वन मंडल पन्ना के डीएफओ और छतरपुर के प्रभारी डीएफओ सोनकर ने अनुराग कुमार द्वारा कल पुनः छतरपुर डीएफओ का पदभार संभाले जाने के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की है उन्होंने कहा कि जब तक मुझे आदेश नहीं मिल जाता तब तक तो मैं ही छतरपुर जिले का प्रभारी डीएफओ हूं सनद रहे डीएफओ अनुराग कुमार पर अकारण प्रताड़ना और श्रमिकों का लंबित भुगतान न करने के विरोध में छतरपुर बन मंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारी पांच रोज तक सामूहिक हड़ताल पर रहे थे इसके बाद भोपाल से छतरपुर आए उच्च पदस्थ वन अधिकारी ने हड़ताली मैदानी हमले के समक्ष घोषणा की थी कि अनुराग कुमार को छतरपुर डीएफओ पद से हटा दिया गया है
 छतरपुर डीएफओ का प्रभार पन्ना दक्षिण वन मंडल के डीएफओ को भी उसी रोज सौंप दिया गया था यदि पुनः छतरपुर डीएफओ के पद पर अनुराग कुमार तैनात हुए तो छतरपुर के मैदानी वन अमले का उग्र आंदोलन तय माना जा रहा है ।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES