*नगर परिषद सटई में राजस्व आय से सरकारी खजाने में होगी वृद्धि*
*डोर टू डोर पहुंचकर सुनी जा रही जन समस्याएं*
*जिला ब्यूरो हृदेश कुमार*
*न्यूज़ छतरपुर* छतरपुर जिले की नगर परिषद सटई में राजस्व आय से सरकारी खजाने खजाने में वृद्धि हो रही है, आपको जानकारी के लिए बता दूं जब से सटई का अतिरिक्त प्रभार सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने संभाला तब से नगर पालिका परिषद सटई का विकास तेज गति से वृद्धि कर रहा है ,यहां प्रभारी सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया के निर्देशों का नगर परिषद सटई में पालन किया जा रहा है, सहायक राजस्व निरीक्षक नरेंद्र कुमार पाठक (भज्जू महाराज) के साथ सहायक राजस्व निरीक्षक राम सजीवन पटेल व स्वप्निल उदेनिया ने डोर टू डोर पहुंचकर लोगों की जन समस्याएं सुनकर समाधान भी किया l इसके साथ ही सहायक राजस्व निरीक्षक नरेंद्र कुमार पाठक (भज्जू महाराज), राम सजीवन पटेल, स्वप्निल उदैनिया, भानु प्रकाश जाटव, सोहन जाटव, नारायण पाल, दशरथ यादव, रफीक सौदागर (रानू) और रामचरण कुशवाहा के साथ राजस्व अमले ने टैक्स वसूली कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया l प्रभारी सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया द्वारा चार्ज संभालते ही नगर परिषद सटई में गति दिखने लगी है l नगर में साफ सफाई और पेयजल की सप्लाई समय पर की जा रही है l नगर परिषद सटई में राजस्व आय से सरकारी खजाने में वृद्धि होने लगी है l जन शिकायतों का निपटारा समय से होने पर लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है l
एक टिप्पणी भेजें