छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी


चौकी जूटमिल के मिनीमाता चौक पर दो युवक कारित किये लूट...

घंटे भर बाद पकड़े गये आरोपी, पुलिस ने भेजा जेल....

रायगढ़ ।  दिनांक 23.02.2022 के रात्रि पुलिस चौकी जूटमिल में महात्मा गांधी रोड़ स्थित पंडित भोजनालय में हलवाई का काम करने वाले महेन्द्र कुमार साहू द्वारा घर लौटते वक्त मिनीमाता  चौक रेल्वे ओवर ब्रिज के पास दोपहर करीब 12.00 बजे दो युवक चाकू दिखा कर पर्स में रखे 4,900 रूपये लूट करना चौकी प्रभारी उत्तम साहू को बताया । चौकी प्रभारी द्वारा पीड़ित महेन्द्र कुमार साहू पिता सुख चैन साहू उम्र 30 साल निवासी गुडेलिया थाना भाटापारा जिला बलौदाबाजार हाल पता पंडित भोजनालय रायगढ़  के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के  विरूद्ध धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया । 

 अपराध पंजीबद्ध के बाद टीआई उत्तम साहू अपने स्टाफ के साथ आरोपियों की पतासाजी में रवाना हुये । पीड़ित महेन्द्र कुमार साहू द्वारा चौकी प्रभारी को आरोपियों में एक लड़का दूसरे को अशफाक नाम से पुकारना बताया था । चंद घंटों बाद टीआई उत्तम साहू द्वारा पीड़ित के बताये हुलिए अनुसार संदेही अशफाक खान को मिनीमाता चौक के पास संदिग्ध घूमते हुए हिरासत में  लिया गया  जिसे लेकर चौकी आये और कड़ी पूछताछ  किये जिसमें अशफाक खान अपने साथी राजेश अग्रवाल के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया जिसके मेमोरेंडम के नगदी रकम ₹2,000 तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को आरोपी अशफाक खान के पास से जप्त किया गया है । अशफाक खान के साथ आरोपी राजेश अग्रवाल उर्फ मुन्ना को हिरासत में लेकर उसके मेमोरेंडम पर नगदी ₹2,000 तथा पीड़ित का आधार कार्ड पर गवाहों के समक्ष जप्त  किया गया है । 

जूटमिल पुलिस द्वारा एक दफा फिर गंभीर अपराध पर त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी (1) अशफाक खान पिता मोहम्मद कलीम खान उम्र 25 वर्ष निवासी बाजीराव पारा गंधरी पुलिया के सामने जूटमिल, चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ (2) राजेश अग्रवाल उर्फ मुन्ना पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष निवासी बंगला पारा स्टेशन रोड के पास थाना कोतवाली रायगढ़ को लूट के संगीन अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । माल मुल्जिम की पतासाजी में चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू, आरक्षक बनारसी सिदार, सत्या यादव, जितेन्द्र दुबे, विनय तिवारी, सतीश लकड़ा, सरोज सिदार, हेमंत चन्द्रा की सराहनीय भूमिका रही है ।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES