ग्राम भुथिया चौकी बलौदा थाना सरायपाली जिला महासमुन्द
महासमुंद - 24फरवरी 2022श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बलौदा उपनिरीक्षक नसीम उद्दीन के द्वारा *हमर पुलिस हमर संग*
के बैनर तले बलौदा चौकी क्षेत्र के ग्राम भुथिया में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों एवं बच्चों के मध्य क्रिकेट,बॉलीबॉल ,फुटबॉल,कबड्डी बैडमिंटन ,खोखो,कुर्सी दौड़,पिठुल,और अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बाद सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया,प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया तथा ग्रामीणों अंचल की महिलाओं को ,बुजुर्ग व्यक्तियों को,दिव्यांगजनों एवं कीर्तन मंडली को भी सामुदायिक पुलिसिंग के तहत समान वितरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में चौकी बलौदा के समस्त स्टाफ एवं ग्राम भूथिया हाई स्कूल के स्टाफ,एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें