छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

खैरागढ़(27फरवरी2022)। पैलीमैटा पल्स पोलीयो अभियान में तहत वनांचल क्षेत्र पैलीमेटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो की पहली खुराक पिला कर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल जी ने अभियान का आरंभ किया। ग्राम मोहगांव निवासी आरती टंडन की आधे घंटे पूर्व ही जन्म लेने वाले शिशु सहित तीन नवजात शिशुओं को स्वयं अपने हाथों से पोलियो की खुराक पिलाये। साथ ही 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जनता से अपील की।श्रीमति पाल ने क्ष्रेत्र के सभी अभिभावकों को कुपोषण से बचाने के लिए नियमित पोषण आहार, आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया। अपने बच्चों की स्वच्छता,स्वास्थ्य एवं स्तनपान तथा पोषक तत्वों से परिपूर्ण भोजन हेतु आग्रह किया।स्वास्थ्य विभाग के बेहतर प्रयास से छुईखदान ब्लॉक के गर्भवती माताओं का प्रसव में अग्रणी रहा, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सराहनीय कार्य पर बधाई दी। उक्त अवसर में काफी बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। जन जागरण के इस अभियान में राजेश पाल, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता, मितानिन, स्वाथ्य विभाग से संस्था प्रमुख उपेंद्र ठाकुर, एकम साहू सहित ग्राम पंचायत सरपंच रेखा दुर्गेश पाल आदि सभी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES