सूरजपुर(27फरवरी2022)। जिले के ग्राम पंचायत सुमेरपुर में राम नारायण साहू (सेवानिवृत्त शिक्षक) पत्नी उर्मिला देवी साहू पुत्र अनिल कुमार साहू, सुनील कुमार साहू, बहु हीरामणि साहू एवं आरती साहू के द्वारा श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का आयोजन दिनांक 18.02.2022 से 26.02.2022 तक किया गया था। आज कथा के नवम दिवस को कथावाचक पंडित रविंद्र दुबे महाराज द्वारा चर्चा करते हुए बताएं कि भागवत धर्म मोक्ष का सेतु है। भागवत में प्रभु श्री कृष्ण का वास है तथा ग्रंथ श्रीकृष्ण भगवान का वाड़ीमय रूप है। भक्ति के पूरा ज्ञान बैरागय का कली सहयोग से मोक्ष प्राप्ति एवम भागवत श्रवण से पुनः युवा अवस्था प्राप्ति हुवा। पापनाश का साधन बताते हुए धुंधकारी प्रसंग से पापी धुंधकारी का पिशाच योनि से मुक्ति हुई। तथा माता जो प्रथम गुरू होती है। उसके मानसिक अभिचार के कारण धुंधकारी को स्वय मिचारी होना बताया गया। सबको धर्म में विश्वास रखने का आह्वान करते हुए कथा विसर्जन किया गया।
छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें