रायपुर। तिल्दा इलाके में महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद शव को सूने में फेंककर हत्यारे भाग गए है। शुक्रवार की सुबह कुंती बाई साहू उम्र 55 वर्ष का शव पानी टँकी में मिला था। मृतका खपरीकला गांव की रहने वाली थी। वह राइस मिल में हमाली का काम करती थी।
छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें