पुरानी पेंशन बहाल करने कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए सरकारी कर्मचारी अपने आंदोलन को रफ्तार बढ़ा रहे हैं पुरानी पेंशन बहाली से युक्त मोर्चा के तत्वाधान में त्रिस्तरीय आंदोलन के अंतर्गत पहले तहसील स्तर पर 23 मार्च 2022 को ज्ञापन सौंपा गया 27 मार्च 2022 को संयुक्त मोर्चा के द्वारा प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा जाएंगे और 3 अप्रैल 2022 को राज्य स्तर पर ज्ञापन सौंपने की तैयारी है।
प्रदेश के प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों की 1 जनवरी 2005 से पेंशन बंद है 1 जनवरी 2005 से बंद पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए सड़क पर उतरेंगे। मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के अनुसार पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए नवीन शैक्षणिक संवर्ग में पेंशन ग्रेजुएटी क्रमोन्नति का लाभ दिलाया जाए। यदि सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो आने वाले दिनों में हमारी लड़ाई आर-पार की होगी इस मौके पर श्री बीएल प्रजापति, श्रीमती अलका शुक्ला, श्री एस के खरे, श्री महेश माली, श्री व्ही के जैन एवं तहसील घुवारा के समस्त शासकीय कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES