छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बेमेतरा। जिले में हुए सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। यहाँ तेज रफ़्तार दों बाइक के भिड़ंत से बाइक चालकों की मौके पर मौत हो गई। वही एक को गंभीर चोटें आई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बेमेतरा थाना के ग्राम भेड़नी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार वर्मा नामक शख्स बेमेतरा से शक्तिघाट की तरफ जा रहा था। तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक से राजेश की बाईक टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। भीषण हादसे के बाद राहगीरों ने घायल एक अन्य शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बेमेतरा पुलिस ने इस सड़क हादसे पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES