छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। रायपुर आयुक्तालय ने साप्ताहिक रूप से छुट्टियों के दिन आयोजित होने वाले आउटरीच प्रोग्राम के इस श्रृंखला को जीएसटी परिवार-आपके द्वार शीर्षक से आयोजित करने का निर्णय लिया है। आज का यह कार्यक्रम जीएसटी बार एसोसिएशन, रायपुर के कर सलाहकारों के लिए किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान आयुक्त बीबी मोहापात्रा ने किया। मोहापात्रा ने उपस्थित लोगों को इस आउटरीच कार्यक्रम करने का उद्देश्य बताया। उन्होंने बताया कि सरकार की यह मंशा है कि विभाग के अधिकारी छुट्टियों के दिन भी करदाताओं से मिलें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने बार एसोसिएशन के सदस्यों से अपील की वे छोटे करदाताओं को जीएसटी को लेकर उनके संशय को दूर करने का प्रयास करें।

जीएसटी बार एसोसिएशन, रायपुर के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने विभाग के इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि विभाग के इन्हीं अभिनव पहलों के कारण आज पूरे राज्य में जीएसटी के प्रति व्यापारियों के मन में सकारात्मक प्रभाव है।

कार्यक्रम में विभाग के ओर से राजीव अग्रवाल, अपर आयुक्त, एवं विभाग के सभी उपायुक्त, सहायक आयुक्त सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बार एसोसिएशन के ओर से आलोक अग्रवाल, प्रेसिडेंट, भाविक शाह, सेक्रेटरी के अलावा राज्य भर के अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कर सलाहकार उपस्थित थे। कार्यक्रम में अजय अग्रवाल, उपायुक्त ने कर सलाहकारों के प्रश्नों का सरल शब्दों में उत्तर दिया। कार्यक्रम के अंत में विभाग के अधिकारियों एवं कर-सलाहकारों के इस कार्यक्रम में सक्रिय रुप से भाग लेने के लिए श्रवण बंसल, अपर आयुक्त ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एम राजीव, अधीक्षक ने किया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES