दुर्ग। जिले में शिवनाथ नदी के किनारे महमरा एनीकट के पास एक युवक की लाश मिली है। युवक की पहचान लोको पायलेट एस गौरी प्रसाद के रूप में हुई है। युवक 11 मार्च से लापता था। पुलगांव पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया है। हालांकि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। इसका खुलासा नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, न्यू खुर्सीपार वार्ड- 32 निवासी युवक चरोदायार्ड में असिस्टेंट लोके पायलट था। 10 मार्च की सुबह ड्यूटी पर गया था। वहां से ड्युटी खत्म करके दूसरे दिन 11 मार्च को घर आया था। इसके बाद वह घर से कार लेकर बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया।वह देर रात तक घर नहीं लौटा।
इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। खोजबीन करते-करते शनिवार सुबह वह दुर्ग होते हुए शिवनाथ नदी की तरफ गया। दूर से उसे महमरा एनीकट के पास उसकी कार खड़ी दिखी। जब वह नजदीक पहुंचा तो देखा कि एनीकट में किसी का शव पानी में तैर रहा है। इसके बाद एस महेश ने आसपास के लोगों को बुलाया और उनकी मदद से उसे बाहर निकाला तो शव उसके भाई का था। इसके बाद उसने पुलिस को मामले की सूचना दी।
युवक ने एनीकट में कूदकर खुदकुशी की है या फिर उसकी किसी ने हत्या की है यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक के कपड़ों गाड़ी की चाबी और मोबाइल फोन जब्त किया है। मौत के कारण का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें