छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कवर्धा। बीते शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से हुआ। हादसा कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। कांस्टेबल अपने भांजे को कवर्धा छोड़कर बेमेतरा लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, कबीरधाम जिले के ग्राम ओड़ियाकला निवासी राजकुमार भास्कर बेमेतरा के कोतवाली थाने में पदस्थ थे। वह बेमेतरा से अपने भांजे को कवर्धा छोड़ने के लिए आए थे। भांजे को छोड़कर वापस रात में कार से बेमेतरा लौट रहे थे। इसी दौरान करीब 10 बजे कवर्धा-रायपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम मगरदा के पास पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर डायल-112 व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राजकुमार को जिला अस्पताल ले गई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES