छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कोंडागांव। जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई। अज्ञात ट्रक ने बाइक साकार युकोन को रौद दिया। घटना शनिवार देर रात की है। ट्रक चालक हादसे के बाद से फरार है। हादसा फरसगांव थाना का है।

जानकारी के अनुसार, जिले के छोटे राजपुर निवासी रामदास कृष्ण कुमार मंडावी के साथ अपने दामाद के घर पांडेआठगांव गया हुआ था। गाँव में मेला से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान फरसगांव नगर पंचायत के प्रवेश द्वार के पास CTO कॉलोनी तहसील ऑफिस के सामने पहुंचे तो जगदलपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी फरसगांव पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचे। जवानों ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया था। रविवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस आरोपी ट्रक चालक का पता लगा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES