रायगढ़(08अप्रैल2022)। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के उक्त सूचना पत्र के बिन्दु क्रमांक 3 में आदेशित कर उल्लेखित किया गया है कि जनसूचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रायगढ़ जिला रायगढ़ को कारण बताओ सूचना पत्र रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित की जाये कि शिकायतकर्ता के सूचना मांगने के आवेदन का निराकरण निर्धारित समय सीमा में नहीं करने, आयोग की सुनवाई में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने एवं आयोग के समक्ष लिखित जवाब प्रस्तुत न करने के कारण उन पर अधिनियम की धारा 20(1) के अंतर्गत प्रत्येक दिन के विलंब के लिए 250 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से अधिकतम 25,000 रूपये की शास्ति क्यों न आरोपित की जाये तथा धारा 20(2) के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु सक्षम अधिकारी को लेख किया जावे। वे अपना जवाब इस आदेश प्राप्ति के 10 दिवस के भीतर आयोग के समक्ष प्रस्तुत करे एवं सुनवाई हेतु आयोग कार्यालय के समक्ष मय दस्तावेजों सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित भी हों। यदि वे आयोग को लिखित जवाब प्रस्तुत नहीं करते एवं आयोग कार्यालय राज्य सूचना आयोग अटल नगर नवा रायपुर के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरूद्ध एकपक्षीय आदेश पारित किया जाएगा। साथ ही साथ उक्त आदेश पत्र के बिन्दु क्रमांक 4/ में कलेक्टर रायगढ़ को भी समुचित कार्यवाही के लिए दिये गये निर्देश का पालन कराने के लिए उल्लेखित किया गया है कि इस आर्डरशीट की प्रतिलिपि कलेक्टर रायगढ़ को भी समुचित कार्यवाही हेतु रजि. पोस्ट से प्रेषित किया जाये। ताकि उन्हें ज्ञात हो जनसूचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रायगढ़, जिला रायगढ़ आयोग की सुनवाई में उपस्थित नहीं होते है जिससे प्रकरणों का त्वरित निराकरण नहीं हो पा रहा है। अतः वे आगामी सुनवाई में जनसूचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रायगढ़, जिला रायगढ़ की उपस्थिति अनिवार्य रूप से आयोग कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग अटल नगर नवा रायपुर सुनिश्चित करें।
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग, नवा रायपुर अटल नगर, जिला- रायपुर का पत्र पृ. क्रमांक/382/वा-4 प्र. क्र. सी/458/2019 नवा रायपुर, दिनाँक- 4 अप्रैल 2022 की प्रतिलिपि शिकायतकर्ता – रवि कुमार अग्रवाल, हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र सलाम छत्तीसगढ़ नई सड़क सुभाष चौक के पास, रायगढ़ जिला रायगढ़ (छ.ग.) को प्रेषित की गई है जिसमें शिकायतकर्ता को नियत सुनवाई दिनाँक 02.06.2022 को एन.आई.सी. विडियो कान्फ्रेंसिंग जिला रायगढ़ (छ.ग.) में समय 12 बजे उपस्थित होने के लिए सूचना दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें