छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
अकलतरा। इलाज के लिए रायपुर गए कांग्रेस नेता सतीश दीवान एवं आशा दीवान के सूने घर में अज्ञात चोरों नेधावा बोलकर 3 लाख रूपए से ज्यादा के सोने के आभूषण व नगद पार कर दिया। पुलिस द्वारा डाग स्क्वायड की सहायता से चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अकलतरा के कांग्रेस नेता सतीश दीवान के पीठ में दर्द होने के चलते इलाज के लिए वे अपनी पत्नी आशा दीवान के साथ 14 अप्रैल को रायपुर गए थे। मंगलवार दोपहर 3:30 बजे वे वापस आए तो देखा कि उनके बेडरूम का दरवाजा टूटा है।
अंदर रखी आलमारियों का दरवाजा भी टूटा हुआ है। देखने पर पता चला कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनके अलमारी का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए नगद, 5-5 ग्राम की दो सोने की अंगूठी, 20 ग्राम के सोने का एक चैन एवं 6 ग्राम का कान का टॉप्स, एक चांदी का सिक्का एवं लेडीज हैंड बैग में रखा 26 सौ नगद सहित तीन लाख से ज्यादा का नगद एवं सामान पार कर दिया।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी लखेश केवट डाग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं घटनास्थल का मुआयना किया। थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि मकान में विगत 5 दिनों से कोई नहीं था इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि घटना किस दिन घटित हुई है। डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों को शीघ्र पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

.gif
)
एक टिप्पणी भेजें